सरस्वती पूजा कब है | Saraswati puja in Bihar

सरस्वती पूजा कब है सरस्वती पूजा 2023 : मुहूर्त, विधि, महत्व और कथा | Basant Panchami kab hai | सरस्वती पूजा कब है ? बसंत पंचमी कब है ? 2023 saraswati puja date

Saraswati puja in Bihar . बिहार मे सरस्वती पूजा कैसे मनाया जाता है ?

इस दिन सरस्वती माँ की पूजा के साथ साथ उनकी वंदना भी की जाती है ।
इसे भी पढे :
1. सरस्वती माँ भजन (विनती करीला बारम्बार)
2. देशभक्ति गीत (बहुत खूबसूरत है मेरा वतन)

बसंत पंचमी कब से क्यों और कैसे मनायी जाती है ?

बसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा माना जाता है। बसंत ऋतु को लेकर आने वाला यह माघ का पावन महीना नाना प्रकार के फूलों से सुसज्जित करने और प्रकृति को सुन्दर तथा अदभूत बनाने वाला महीना है। यह महीना सभी प्राणियों में उमंग और नई चेतना का संचार करता है।

बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा का पर्व प्राचीन काल में ज्ञान एवं कला की देवी सरस्वती माँ के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। पारम्परिक रूप से यह पर्व बच्चों के शिक्षा के लिए काफी शुभ माना जाता है। इस दिन को शुभ मानते हुए देश के अनेक भागों में बच्चों के पढाई लिखाई की शुभारम्भ इसी दिन किया जाता है।

आन्ध्रप्रदेश में इसे विद्याआरम्भ पर्व भी कहा जाता है। विद्यार्थियों के लिए यह पर्व का विशेष महत्व है। विद्यालयों, कॉलेजो, कोचिंग संस्थानो में इस दिन श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाया जाता है। जो विद्यार्थी इस पर्व के दिन सूर्योदय के पहले जागकर स्नान करके श्रद्धा से माँ सरस्वती की आराधना करते हैं उनपर माँ सरस्वती अपनी कृपा बरसाती है।

सरस्वती पूजा

उपनिषदो कि कथा के अनुसार सृष्टि के प्रारंभिक काल में ब्रह्मा जी ने इस धरती पर जीवों की रचना की । ब्रह्मा जी ने जीवों की रचना तो कि किन्तु चारो तरफ मौन ही मौन छाया रहता। खास कर मनुष्य तो बन गये किन्तु उनके पास अवाज नहीं थी जिससे चारा तरफ सन्नाटा फैला हुआ था।

ब्रह्मा जी ने सोचा मेरी इस सृष्टि की रचना में कुछ न कुछ तो कमी है। इस कमी के निवारण हेतु ब्रह्मा जी ने अपने कमण्डल से जल लेकर संकल्प स्वरूप उस जल को छिड़ककर भगवान श्री विष्णु जी का स्तुति करते हैं। ब्रह्मा जी कि स्तुति से प्रसन्न होकर श्री विष्णु जी प्रकट होते हैं तब ब्रह्मा जी सारी बात श्री विष्णु जी को बताते है श्री विष्णु जी ने ब्रह्मा जी की बातों को सुनकर उनकी समस्या के निवारण के लिए आदि शक्ति माँ दुर्गा का अवाहन किया ।

श्री विष्णु जी के अवाहन पर माँ दुर्गा तुरन्त प्रकट हो गई । माँ दुर्गा के प्रकट होने पर ब्रह्मा जी और विष्णु जी ने इस सृष्टि की समस्या का निवारण के लिए निवेदन किया। ब्रह्मा जी और श्री विष्णु जी के निवेदन सुनने के बाद माँ दुर्गा के शरीर से एक दिव्य तेज निकला जो एक दिव्य नारी के रूप में बदल गया ये दिव्य नारी के चार भुजाएं थी ।

जिनके एक हाथ में विणा था, दूसरे में वरमुद्रा, तीसरे हाथ में पुस्तक और चौथे हाथ में माला थी। माँ दुर्गा के शरीर से प्रकट होते ही वो देवी ने वीणा का मधुर नाद किया जिससे संसार के समस्त जीवों को वाणी प्राप्त हो गई । सभी देवताओं ने इस देवी को वाणी की देवी सरस्वती कहा। तभी से माँ सरस्वती को सरस्वती नाम जाना जाता है।

आदि शक्ति माँ दुर्गा ने ब्रह्मा जी से कहा मेरे तेज से उत्पन्न हुई ये देवी सरस्वती आपकी पत्नी बनेगी | जैसे माँ पार्वती महादेव की शक्ति हैं उसी प्रकार माँ लक्ष्मी श्री विष्णु जी की शक्ति है उसी प्रकार सरस्वती देवी आपकी शक्ति रहेगी। ऐसा कहकर माँ दुर्गा ध्यानमग्न हो गई। इसके बाद सभी देवताए सृष्टि के संचालन में संलग्न हो गए।

सरस्वती पूजा क्यों मनाया जाता है ?

माँ सरस्वती को विद्या और बुद्धि प्रदान करने वाली देवी माना जाता है। माँ सरस्वती के कृपा से ही व्यक्ति को ज्ञान विवेक, बुद्धि और संगीत में महारत हासिल करने का आशीर्वाद प्रदान होता है। संगीत की उत्पती करने के कारण ये संगीत की देवी भी मानी जाती है। जिस दिन ये माँ दुर्गा के तेज से प्रकट हुई उस दिन को बसंत पंचमी के त्योहार के रूप में मनाया जाता है। सरस्वती पूजा को हम सरस्वती माँ के जन्म दिवस के रूप में मनाते हैं।

सरस्वती माँ को बसंत पंचमी के दिन प्रसन्न करने के लिए उनकी आराधना करनी चाहिए। खासकर विद्यार्थियों के लिए ये दिन बड़ा ही शुभ माना जाता है। जो विद्यार्थी सच्चे मन से माँ सरस्वती की आराधना करते हैं उनपर माँ सरस्वती अपनी कृपा बरसाती है। उनके ज्ञान को अपने तेज से भरकर ज्ञान की जिज्ञासा को बढ़ाती है।

वेदों में भगवती सरस्वती का वर्णन करते हुए कहा गया है कि → प्रणो देवी सरस्वती वाजेभिर्वाजिनीवती धिनामणित्रयवतु
अर्थात ये परम चेतना हैं। ये सरस्वती के रूप में हमारी बुद्धि ज्ञान मनोवृत्तियों की संचारिका है। हमारे जी आचार और मेधा है उसका अधार भगवती सरस्वती है। इनकी समृधी और स्वरूप का वैभव अदभूत है।

Saraswati puja

सरस्वती पूजा कैसे मनाया जाता है:

सरस्वती पूजा विधि :→

बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती की पूजा घरों के अलावा शिक्षण संस्थानों में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। खासकर विद्यार्थियों के लिए ये दिन बड़ा ही शुभ माना जाता है ।सूर्योदय से पहले जागकर स्नान करके हमें पिला वस्त्र धारण करना चाहिए ।

पूजा स्थल को सजाकर लाल रंग का आसन बिछाना चाहिए फिर सरस्वती माँ कि प्रतिमा अथवा फोटो पर पिला वस्त्र चढ़ायेंगे । सरस्वती माँ की पूजा के लिए थाल सजायेंगे । सबसे पहले माँ को जो भोग लगाते है उसे थाल में रखेंगे । भोग में बेर, गाजर, शकरकंद सफेद और पिले रंग की मिठाई जो सरस्वती माँ को बेहद पसंद है उसे रखेंगे ।

इसके बाद पंचामृत बनायेंगे । पंचामृत बनाने के लिए दूध, दही, शक्कर, शहद और घी को मिलायेंगे । पंच मेवा और गूड़ को भी थाल में रखेंगे । बतासे माँ सरस्वती को बहुत पसंद है। पान के पत्ते, कसैली, लौंग इलायची रखेंगे । चंदन, हल्दी, अक्षत, कपूर, धूप की पती, घी का दीया, सफेद फूल, पिला फूल रखेंगे ।माँ का श्रृंगार कर कुमकुम लगायेंगे।

अब हम पान का पता रखकर उसपर जो भी भोग का प्रसाद है उसे हम पत्ता पर रखेंगे । पुस्तक पर भी हम पान पता रखकर भोग अर्पित करेंगे। इसके बाद फूल अर्पित करेंगे । अब हम पंचामृत अर्पित कर धूप दीप जलायेंगे । माँ सरस्वती की आरती तथा वंदना गायेंगे । इसके बाद मां के पास हाथ जोड़कर उज्ज्वल भविष्य की कामना घर परिवार की समृद्धि की कामना करते हुए पूजा को समाप्त करेंगे ।

जानें वर्ष 2022 में सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त व तिथि

बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा का पर्व हर साल माघ महीने के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। अबुझ मुहूर्त होने के कारण इस दिन कई शुभ कार्य आरम्भ किये जाते हैं।
आज हम आपको वर्ष 2022 में मनायी जाने वाली बसंत पंचमी में सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त बता रही हूँ जो इस प्रकार है→

  • तारिख-05-02-2022
  • दिन- शनिवार
  • पंचमी तिथि का मुहूरत 5 फरवरी प्रातःकाल 3 बजकर 47 मिनट से 6 फरवरी प्रातः काल 3 बजकर 46 मिनट तक रहेगा।
  • सरस्वती पूजा शुभ मुहूरत 5 फरवरी प्रातः काल नजर 7 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा।

अपने बुद्धि विवेक को बढ़ाना चाहते है तो बसंत पंचमी के दिन करें ये काम :

(1) आज के दिन पूजा स्थल पर वाघ-यंत्रों को रखकर सरस्वती स्त्रोत पढ़ा जाय तो इससे व्यक्ति का अदभूत परिणाम होते हैं।

(2) शास्त्रों में बताया गया है कि हथेलियों में माँ सरस्वती का वास होता है | बसंत पंचमी के दिन सुबह उठकर सर्वप्रथम अपने हथेलियों को देखना चाहिए | हथेलियों को देखने से माँ सरस्वती के दर्शन करने के बराबर फल मिलता है और ज्ञान बुद्धि विवेक में वृद्धि होती है।

(3) बसंत पंचमी के दिन सरस्वती माँ के पूजा आराधना तन मन से विधि पूर्वक करने के बाद शिक्षा से जुड़ी चीजें जरूरत मंद गरीब दिन दुखियों को दान करनी चाहिए। ऐसा करने से माँ सरस्वती प्रसन्न होती हैं।

(4) बसंत पंचमी के दिन सरस्वती माँ को पिला वस्त्र, और शृंगार , पिली सफेद मिठाई, पिला फूल जरूर अर्पित करनी चाहिए। इन चीजों को अर्पित करने से सरस्वती माँ प्रसन्न होती है और अपनी कृपा एवं आशीर्वाद से व्यक्ति को ज्ञान, बुद्धि, विवेक की कृपा बरसाते रहती है।

  1. बसंत पंचमी दिन किताबों कि पूजा कर मोर पंख किताबों पर रखनी चाहिए जिससे विद्यार्थी का मन पढ़ाई में लगने के साथ एकाग्रता बढ़ती है। ऐसा करने से मां सरस्वती विद्यार्थियों पर अपनी कृपा बरसाती है और उनके ज्ञान को अपने तेज से भरकर देती है उनकी ज्ञान कि जिज्ञासा को बढ़ाती है।

Basant Panchami 2022 | Basant Panchami kab hai | 2022 saraswati puja date

Why and how is Basant Panchami celebrated?

Spring is considered the king of the seasons. The holy month of Magh, which brings with it the spring season, is the month to be decorated with various types of flowers and to make nature beautiful and wonderful. This month infuses enthusiasm and new consciousness in all beings.
Basant Panchami i.e. the festival of Saraswati Puja is celebrated in ancient times as the birthday of Goddess Saraswati, the goddess of knowledge and arts.

Traditionally, this festival is considered very auspicious for the education of children. Considering this day to be auspicious, in many parts of the country, the education and writing of children is started on this day. In Andhra Pradesh it is also called Vidya Aarambh festival.

This festival has special significance for the students. This festival is celebrated with reverence and gaiety on this day in schools, colleges, coaching institutes. Mother Saraswati showers her blessings on the students who wake up before sunrise on this festival and worship Mother Saraswati with reverence.

According to the legend of the Upanishads, in the initial period of creation, Brahma ji created the living beings on this earth. Brahma ji created the living beings, but there was silence all around. Especially they became human beings, but they did not have a voice, due to which there was silence on the other side.

Brahma ji thought that there is something missing in my creation of this world. To overcome this deficiency, Brahma ji takes water from his kamandal and praises Lord Vishnu ji by sprinkling that water in the form of a resolution. Shri Vishnu ji appears pleased with the praise of Brahma ji, then Brahma ji tells the whole thing to Shri Vishnu ji, Shri Vishnu ji, listening to Brahma ji’s words, invoked Adi Shakti Maa Durga to solve his problems.

On the call of Shri Vishnu ji, Mother Durga appeared immediately. On the appearance of Maa Durga, Brahma ji and Vishnu ji requested to solve the problem of this creation. After listening to the requests of Brahma ji and Shri Vishnu ji, a divine effulgence emerged from the body of Goddess Durga, which turned into a divine woman, these divine women had four arms.

He had a Veena in one hand, Varamudra in the other, a book in the third hand and a garland in the fourth hand. As soon as she appeared from the body of Mother Durga, that Goddess made the melodious sound of Veena, which gave voice to all the creatures of the world. All the gods called this goddess Saraswati, the goddess of speech. Since then Mother Saraswati is known as Saraswati.

Adi Shakti Maa Durga said to Brahma ji, this Goddess Saraswati, born from my effulgence, will become your wife. Just as Mother Parvati is the power of Mahadev, similarly Mother Lakshmi is the power of Shri Vishnu ji, in the same way Saraswati Devi will be your power. Saying this, Mother Durga became meditative. After this all the gods got involved in the operation of the universe.

why Saraswati pooja is celebrated

Maa Saraswati is considered to be the goddess of knowledge and wisdom. It is by the grace of Maa Saraswati that a person is blessed with knowledge, wisdom, intelligence and mastery in music. Due to the origin of music, she is also considered the goddess of music. The day when it appeared with the radiance of Maa Durga is celebrated as the festival of Basant Panchami. We celebrate Saraswati Puja as the birthday of Mother Saraswati.

Goddess Saraswati should be worshiped to please her on the day of Basant Panchami. Especially for the students, this day is considered very auspicious. Maa Saraswati showers her grace on the students who worship Maa Saraswati with a sincere heart. By filling their knowledge with its radiance, it increases the curiosity of knowledge.

Describing Bhagwati Saraswati in the Vedas, it has been said that → Prano Devi Saraswati Vajebhivajinivati ​​Dinamanitrayavatu
That is, it is the Supreme Consciousness. In the form of Saraswati, our intellect is the communicator of knowledge attitudes. Our soul is moral and intellect, its basis is Bhagwati Saraswati. Their richness and splendor of nature is astounding.

How Saraswati puja 2022 is celebrated:

Worship method: → On the day of Basant Panchami, worship of Mother Saraswati is celebrated with great pomp and gaiety in educational institutions apart from homes. Especially for the students, this day is considered very auspicious.

After waking up before sunrise, we should wear yellow clothes. After decorating the place of worship, a red colored seat should be laid, then yellow clothes will be offered on the idol or photo of Saraswati Maa. Will decorate a plate for the worship of Goddess Saraswati. First of all, the bhog that is offered to the mother will be kept on a plate.

Plum, carrot, sweet potato, white and yellow colored sweets will be kept in the bhog which Saraswati Maa loves very much. After this we will prepare Panchamrit. Milk, curd, sugar, honey and ghee will be mixed to make Panchamrit. Keep the Pancha dry fruits and jaggery in the plate.

Mother Saraswati is very fond of Batase. Betel leaves, astringent, cloves will keep cardamom. Keep sandalwood, turmeric, akshat, camphor, incense leaves, ghee lamp, white flowers, yellow flowers.

Make up the mother and apply kumkum. Now keeping the address of the betel leaf, we will keep the offerings of the bhog on it on the leaf. Even on the book, we will offer bhog by keeping the paan address. After this flowers will be offered.

Now we will light the incense lamp by offering Panchamrit. Aarti and Vandana of Maa Saraswati will be sung. After this, with folded hands to the mother, wishing for a bright future, the house will end the worship by wishing for the prosperity of the family.

Know the auspicious time and date of Saraswati Puja in the year 2022

The festival of Basant Panchami i.e. Saraswati Puja is celebrated every year on the fifth day of Shukla Paksha of Magha month. Due to being Abujh Muhurta, many auspicious works are started on this day.
Today we are telling you the auspicious time of Saraswati Puja in Basant Panchami to be celebrated in the year 2022 which is as follows.
*Dated-05-02-2022

  • Day – Saturday
  • The Muhurat of Panchami Tithi will be from 3:47 am on 5th February to 3:46 am on 6th February.
  • Saraswati Puja auspicious time will be observed from 7 minutes to 12.35 minutes in the morning on 5th February.

If you want to increase your intelligence, then do these things on the day of Basant Panchami:

If on this day Saraswati stotra is read by keeping Vagh-yantras at the place of worship, then it gives amazing results to the person.

(2) It has been told in the scriptures that Mother Saraswati resides in the palms. Waking up in the morning on the day of Basant Panchami, first of all you should look at your palms. Seeing the palms gives equal results to the sight of Mother Saraswati and increases in knowledge and wisdom.

(3) On the day of Basant Panchami, after worshiping Goddess Saraswati with all her heart and soul, the things related to education should be donated to the needy and poor. Maa Saraswati is pleased by doing this.

(4) On the day of Basant Panchami, yellow clothes, and make-up, yellow white sweets, yellow flowers must be offered to Goddess Saraswati. By offering these things, Saraswati Maa is pleased and with her grace and blessings, she keeps showering the blessings of knowledge, intelligence and wisdom on the person.

  1. On the day of Basant Panchami, after worshiping books, peacock feathers should be placed on the books, due to which the student’s mind increases in studies and concentration increases. By doing this, Maa Saraswati showers her grace on the students and fills their knowledge with her radiance, increases their curiosity of knowledge.

happy saraswati puja image
saraswati puja saree look
saraswati puja wishes
saraswati puja pandal design
saraswati puja bengali
saraswati puja pic
saraswati puja assam
saraswati puja 2019 tithi
whatsapp happy saraswati puja
saraswati puja in hindi
saraswati puja essay in hindi
saraswati puja theme

Leave a Comment